आपके नाम का Sim दुसरा व्यक्ती तो नही इस्तेमाल कर रहा | जानना है तो बस करना ......

 check sim linked with aadhaar

आपके नाम का Sim दुसरा व्यक्ती तो नही इस्तेमाल कर रहा |जानना है तो बस करना ......

आपने सुना होगा न्यूज़ चैनल के माध्यम से बहुत सारे आपराधिक मामलों में ऐसा पाया गया है कि जो सिम कार्ड है वह किसी सभ्य व्यक्ती के नाम, और सीम कार्ड इस्तेमाल किया जा रहा कोई अपराधिक व्यक्ती | जब अपराधिक मामलों में उसका इस्तेमाल किया गया है ऐसे वक्त आपको बडी दिक्कत का सामना करणा पडता है | आपके पीछे जो है कानूनी कार्रवाई कीनौबत आ सकती है |

दोस्तों अगर हमें जानना है हमारे आईडी प्रूफ से, आधार कार्ड से कितने सिम एक्टिव है और वह सिम आपके है या नहीं पता कैसे लगाएं इसके रिलेटेड टेलेकोंम रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRIA ने एक नई वेबसाइट लांच की है जिसका नाम है TAF COP तो इसके जरिए तो है हम पता कर सकते हैं हमारे आईडी प्रूफ से हमारे आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड शुरू है और वह सिम कार्ड हमारे है या नहीं वह नंबर हमारे है या नहीं यह इसका हम पता कर सकते हैं | तो हम कैसे पता कर करे, आज देखेंगे हमारे आधार कार्ड से कितने सिम लिंक है | और उसके अनुरूप अगर कोई हमारा सिम कार्ड नहीं है | तो हम उसकी कंप्लेंट शिकायत रिपोर्ट दर्ज कसे सकते हैं और उस सिम को बंद कैसे करा सकते हैं | तो चलो जान लेते हैं TAF COP प्रोसेस में हमे कोनकोनसी सर्विस इसमें मिलती है और नए पोर्टल में कैसे अप्लाई करें

अप्लाय करणे के लिये TAF COP कि ऑफिसीयल वेबसाईट पर जाये क्लिक करे



आपका मौजुदा मोबाईल क्र दर्ज करे और Request OTP पर क्लिक करे


आपके मोबाईल पर आया OTP प्रविष्ट करे और Validate बटन पर क्लिक करे

आप को TRIA के तरफसे आपके आय डी से लिंक सारे मोबाईल क्र दिखेंगे जो भी आपका या आपके फेमिली का मोबाईल छोड दुसरे अन्य फर्जी क्र को चायन करके This is not my number बटन पर क्लिक करके report पर क्लिक करणा है.



अपनी रिपोर्ट दर्ज करणे के बाद आप अपनी शिकायत/ रिपोर्ट का स्टेटस भी इसी वेबसाईट पर जान सकते है.

इस प्रक्रिया का व्हिडिओ भी देख ले 


Posted By Digital Bano ....

धन्यवाद........


टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या