रेशन ऑफिस ला आता जाण्याची गरज नाही Ration Card New Update 2021

 रेशन ऑफिस ला आता जाण्याची गरज नाही Ration Card New Update 2021

हमारे भारत देश मे अनेक राज्य मे जनसेवा केंद्र, महा इ सेवा केंद्र जैसे राज्य सरकार के आधीन केंद्र मे रेशन कार्ड के संबंधी काम होते है लेकीन नागरीक इस सुविधा से पूर्ण समाधानी नही थे. अब भारत सरकार के आय टी मंत्रालय के अंतर्गत आणे वाले CSC eGovernance विभाग और अन्न खाद्य वितरण प्रणाली विभाग के बीच समझोता करार (MoU) हुवा है. इस जि जानकारी  पूर्ण भारत मे 3.74 से अधिक CSC केंद्र ग्रामपंचायत अरिया सहित शहरो मे कार्यान्वित है. जिसका लाभ देश के 23.64 करोड नागरिक पाएगे.



हालहिमे CSC eGovernance विभाग ने अपने ट्विटर हेडल पेज पर जानकारी प्रकाशित कि है.

शहरी विभाग के हो या ग्रामीण विभाग के नागरिक को अपने रेशनकार्ड रिलेटेड समस्या के लिये तहसील स्थित कार्यालय जाना होता था और अपनी समस्या हा हल पाने कई महिने का इंतेजार करना पडता था लेकीन इस करार से अब गाव खेडे के नागरिक भी अपने नजदिकी CSC केंद्र पर जाकर CSC VLE द्वारा अपना रेशन संबंधी काम करा पाएगे.

नागरीकोको इस योजानसे मिलनेवाले फायदे 

 

1. रेशनकार्ड अपडेट (नाम एड करणा, नाम चेंज करना आदी)

2. आधार रेशनकार्ड लिंक

3. नवीन रेशनकार्ड

4. डुप्लिकेट रेशनकार्ड

5. रेशनची उपलब्ध

6. रेशनकार्ड संबंधी तक्रार

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution Scheme) और मुफ्त रेशन कि विविध सरकारी सुविधा का लाभ पानेमे CSC VLE से इस प्रक्रिया मे आपको मदत मिलेगी

धन्यवाद ......



टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या