सार्वजनिक नवरात्र उत्सव परमिशन महाराष्ट्र मे कैसे ऑनलाईन अप्लाय करे

 सार्वजनिक नवरात्र उत्सव परमिशन महाराष्ट्र मे कैसे ऑनलाईन अप्लाय करे




हमारे देश मे नवरात्र उत्सव बडे धूमधाम से उत्साह मे मनाया जाता है. इस उत्सव मे दुर्गादेवी पूजा आराधना 9 दिनो तक कि जाती है. इस त्योहार को खुसुसन सार्वजनिक तौर पर मनाया जाता है.


सार्वजनिक नवरात्र उत्सव साजरा करना है तो हमे पोलीस विभाग कि परमिशन जरुरी होती है. पोलीस विभाग ने तय किये मानक अनुसार हमे सार्वजनिक नवरात्र उत्सव दी जाती है.

अगर हमे सार्वजनिक नवरात्र उत्सव महाराष्ट्र मे साजरा करना है तो सार्वजनिक नवरात्र उत्सव परमिशन महाराष्ट्र मे कैसे ऑनलाईन अप्लाय करनेका प्रोसिजर जानना जरुरी है.

सार्वजनिक नवरात्र उत्सव परमिशन के लिये लिंक पर क्लिक करे 

सर्व प्रथम आपको उजर आय डी और पासवर्ड बनाना होगा. Create login पर जाकर आप अपना उजर आय डी और पासवर्ड बना सकते है. फिर अपना उजर आय डी और पासवर्ड समाविष्ट करके लॉगीन करणा होगा.


सार्वजनिक नवरात्र उत्सव परमिशन लिंक को सिलेक्ट करके आपको अपने सार्वजनिक नवरात्र उत्सव मंडळ का नाम, पता, प्रेसिडेंट का नाम और पता, मोबाईल नंबर, कमसे कम मंडळ के दो सदस्य कि माहिती भरनी होगी.


सार्वजनिक नवरात्र उत्सव के लिये लगाये जाने वाले मंडप कि साईज, दुर्गा मूर्ती कि साईज, स्टेज कि साईज, आदी माहिती भरणी है.


आदि आप दुर्गा मूर्ती कि स्थापना के लिये मिरवणूक निकालेंगे तो उसके अनुसार दिनांक टाईम नमूद करना होगा.

उसीके साथ दुर्गा मूर्ती का विसर्जन के लिये मिरवणूक निकालेंगे तो उसके अनुसार दिनांक टाईम नमूद करना होगा.

ये सारी मेन्डेटरी फिल्ड भारनेके बाद सबमिट पर क्लिक करे. आपको अप्लिकेशन नंबर प्राप्त होगा. प्रिंट पर क्लिक कारनेके बाद आप अप्लिकेशन pdf file मे डाऊनलोड कर सकते है. उस कि प्रिंट आप संबंधित पोलीस स्टेशन मे जमा करणी होगी.

संबंधित पोलीस स्टेशन आपको परमिशन ग्रांड करेंगे

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लायुव्ह व्हिडिओ 


धन्यवाद.......


 

 




टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या